Apne Shayari अपनेपन को बयां करती ये खूबसूरत शायरी।

Apne Shayari – अपनेपन को बयां करती ये खूबसूरत शायरी

दोस्तों, आज मैं आप सबके लिए लेकर आया हूँ Apne Shayari जो बहुत ही हार्ट टचिंग है. मैं इस शायरी को शुरू करने से पहले जावेद अख्तर साहेब के कुछ अल्फ़ाज़ आप सब के साथ शेयर करना चाहूंगा.

Apne Shayari

पिघले नीलम सा बहता हुआ ये समां..

नीली नील सी खामोशियाँ…

ना कही है ज़मीं ना कहीं आसमां..

सरसराती हुई टहनियां, पत्तियां..

कह रही है है के बस एक तुम हो यहाँ

सिर्फ मैं हूँ, मेरी सांसे है और मेरी धड़कने

ऐसी गहराईयां, ऐसी तन्हाईयाँ…

और मैं…सिर्फ मैं

अपने होने पर मुझको यकीन आ गया…

……….

तो आईये दोस्तों, पढ़ते है कुछ Apne Shayari पर कुछ अल्फ़ाज़

वो जो मेरे अपने होने का दावा करते है

मुझे पता है कि वो दिखावा करते है

पीठ पीछे तो मेरी करते है बुराई

और मुंह के आगे मेरी वाह वाह करते है

Apne Shayari image

Apne Shayari

वो जो मुझे उनका अपना बताते है

वो मेरी तस्वीर को दीवार पर

टंगी देखना चाहते है

…………

अपनापन छलके जिसकी बातो में,

सिर्फ कुछ ही लोग ऐसे होते है लाखो में

……….

मोहब्बत करके जब दिल टूट जाता है,

पल भर में ही अपनापन छूट जाता है

Apne Shayari

पल पल के रिश्ते का वादा है आपसे

अपनापन कुछ इतना ज़्यादा है आपसे

ना सोचना कि भूल गए हम आपको

ज़िन्दगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे

Apne Shayari image

ज़िन्दगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है

पर अपना कौन है ये वक्त बताता है

……….

अपने ही अपनों से करते है अपनेपन की अभिलाषा

पर अपनों ने ही बदल रखी है अपनेपन की परिभाषा

Apne Shayari

ज़िन्दगी देने वाले मरता छोड़ गए

अपनापन जताने वाले तनहा छोड़ गए

जब पड़ी ज़रूरत हमें अपने हमसफ़र की

वो जो साथ चलने वाले थे सब रास्ता मोड़ गए

Apne Shayari image

रिमझिम तो है मगर सावन गायब है,

बच्चे तो है मगर बचपन गायब है

क्या हो गयी है तस्वीर ज़माने की यारो

अपने तो है मगर अपनापन गायब है

……….

दुसरो को रुला कर मज़ा लेने वालो

सबर रखो एक दिन ज़िनदगी तुम्हारे मज़े लेगी

……….

हर इंसान उस शख्स की बातें चुप चाप सुन लेता है

जिसे वो खोने से सबसे ज़्यादा डरता है

Apne Shayari

धोकेबाज़ लोगों की एक निशानी ये भी है

वो जब भी आपको गिराना चाहेंगे

तो वो आपको धक्का नहीं सहारा देंगे

dhokha image

जब इंसान को अपने अंदर झांकना आ जाये

तो वो दुसरो के एहसास को समझने के काबिल हो जाता है

शीशे और रिश्ते दोनों नाज़ुक होते है

मगर इनमे एक फर्क ज़रूर होता है

शेष गलती से टूटता है और रिश्ता ग़लतफहमी से

……….

सुना था दर्द का एहसास अपनों को ही होता है

पर जब दर्द ही अपने दे तो एहसास कौन करे

Apne Shayari

काश ये लोग समझ जाए कि रिश्ते

एक दूसरे का ख्याल रखने के लिए बनाये जाते है

ना कि इस्तेमाल करने के लिए

kash image

पहले लड़ना और मनाना रोज़ का काम होता था..

अब तो पहली तकरार ही रिश्ते ख़त्म कर देती है

…………

रिश्ते ख़राब होने की एक वजह ये भी है

लोग टूटना पसंद करते है लेकिन झुकना नहीं

Apne Shayari

रिश्ते का ना होना इतनी तकलीफ नहीं देता

जितना रिश्ते के होते हुए एहसास का मर जाना देता है

……….

अगर आपको शायरी लिखने का शौक है तो आप हमें यहां अपनी शायरी भेज सकते हैं

Friends, ye Apne Shayari merei dil ke bahut kareeb hai, agar aapko acchi lage to SHARE zarur kare. 

Beautiful Shayari On Eyes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *