Shayri on Smile In Hindi उसके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए।
कई बार ऐसा होता है किसी की मुस्कान इतनी अच्छी लगती है कि दिल करता है पूरी ज़िन्दगी यूँ ही उसे निहारता रहू. ऐसे में हम वो सब कुछ करने के लिए तैयार हो जाते है जिससे उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाये.बस इसीलिए हम आपके लिए लाये है Shayri on SMILE in Hindi ताकि आप भी ये चंद लाईने उसके सामने कहे और उसकी वो प्यारी सी मुस्कान देख सके.
Shayri on Smile In Hindi
ये शायरी मेरे दिल के बहुत करीब है क्यूंकि जब भी मैं अपने प्यार के सामने ये शब्द रखता हूँ तो वो शर्मा कर हंस देती है. दोस्तों, आपको एक बात बताऊ…
अपने प्यार की आप जितना तारीफ करोगे ना उतना ही उसका प्यार आपके लिए बढ़ेगा. तो बस फिर देर किस बात की है, ये shayri on SMILE in Hindi जल्दी से पढ़िए और अपने प्यार को भी पढाईये, मैं पक्का बोलता ही कि वो खुश हो जायेगी.
……….
बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कुराहट.. पर तुम मुस्कुराते कम हो,
सोचता हूँ देखता ही रहू तुम्हे पर तुम नज़र आते ही कम हो!
Shayri on Smile In Hindi
मैं जीने की तमन्ना लेके जाता हूँ रोज़ उसके पास,
वो रोज़ अपनी मुस्कुराहट से, मेरा क़त्ल कर जाती हैं !!
……….
किस किस से छुपाऊ तुम्हें मै अब तो,
तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर आने लगे हो
तुम जो हंसती हो तो फूलों की अदा लगती हो
जब दोनों हाथों से छुपा लेती हो अपना चेहरा
लहर का गीत और कोयल की सदा लगता हो
Shayri on Smile In Hindi
मेरी इतनी हिम्मत कहाँ कि मैं किस्मत को बदल दू
लेकिन जब भी तुम्हे हँसता देखू तो लगता है तकदीर बुलंद है अपनी
पलकों को झुका कर सलाम करते है
दिल की हर दुआ आपके नाम करते है
कबूल हो तो बस मुस्कुरा देना, आपक मुस्कराहट पर तो
पूरी ज़िन्दगी कुर्बान करते है
Shayri on Smile In Hindi
कसम से दिल में तूफ़ान सा बरपा दिया
तुमने जब एक नज़र मुस्कुरा कर देखा मुझे
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कभी कोई तोल नहीं होता
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता
Shayri on Smile In Hindi
लोग कहते है वक्त किसी का गुलाम नहीं होता
फिर क्यों तेरी मुस्कराहट पर ये थम जाता है
तेरी याद नहीं जाती
होटों से तेरी बात नहीं जाती
जाने क्या करिश्मा है कुदरत का
तेरे लौट आने की आस नहीं जाती
……….
तेरी मुस्कराहट की हिफाज़त खुद खुदा करे..
बस यही दुआ हर रोज़ हम खुदा से करते है..
……….
अपनी मुस्कराहट को ज़रा काबू में रखा कीजिये
दिल-ऐ-नादान कही इस पर शहीद ना हो जाए
दोस्तों, ये थी प्यारी सी Shayri on Smile In Hindi और मुझे लगता है ये शायरी हर प्यार करने वालो को ज़रूर पसंद आएगी. अगर आप भी ऐसी ही शायरी हमारी वेबसाइट पर पब्लिश करना चाहते है तो हमें कांटेक्ट फॉर्म के ज़रिये भेज सकते है.
धन्यवाद
Girlfriend Impress Shayari – दिल की बात शायरी के साथ।
Hindi Birthday Shayri for Girlfriend बर्थडे है तो इस बार कुछ ऐसा करिये।
nice line bro
Please mujhe sabse acchi shayri chahiue smile par