Birthday wishes for father in hindi

हम सभी जानते हैं कि माँ के कदमों में जन्नत होती है लेकिन पिताजी भी उसी जन्नत का दरवाजा होते हैं आज हम आपके लिए Birthday wishes for father in hindi शायरी लाए हैं

जिससे आप अपने पिताजी को एक प्यारा सा Happy Birthday बोल सकते हैं, हमारे जीवन में माता-पिता से बढ़कर कोई नहीं होता है।

क्योंकि हम उन्हीं की वजह से हैं अगर आज हम समझदार हैं तो उसमें उनकी अहम भूमिका है।

हमेशा पिताजी ने खुद की खुशियों की परवाह ना करते हुए आपकी खुशियों के बारे में सोचा है।

हमें माँ का प्यार मिलता है और माँ का दुलार भी मिलता है लेकिन पिताजी इस तरह से अपने प्यार को नहीं दिखा पाते जिस तरह के से माँ दिखाती है।

लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पिताजी आप से कम प्यार करते हैं वह आपसे बहुत प्यार करते हैं।

लेकिन उसका एहसास आपको नहीं दिलाते हैं क्योंकि उनकी कठोरता में ही आपका भविष्य सुधरता है। तो चलिए हम अपनी brithday shayari on father शुरू करते हैं।

Birthday wishes for father in hindi

बार बार यह दिन आए,
बार बार यह दिल गाए,
पापा जिए हजारों साल यह है, मेरी आरजू ,
हैप्पी बर्थडे टू यू पापा
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।Birthday wishes for father in hindi

उंगली पकड़ कर चलना सिखाया अपने हमको,
अपनी नींद भुलाकर चैन से सुलाया अपने हमको,
अपने आँसू छुपाके हसाया अपने हमको,
कोई दुःख न देना ऐ खुदा आपको,
happy birthday Papa

birthday status for father

अजीज भी आप है,
नसीब भी आप हैं दुनिया की भीड़ में करीब भी आप हैं,
आपकी दुआओ से ही चलती है जिंदगी,
क्युकी खुदा भी आप है, तकदीर भी आप हैं

Birthday wishes for fathe

पापा आप जैसे हो हमेशा वैसे ही रहना,
आप मेरे सुपर हीरो हो और आज का दिन,
मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन है।
क्योंकि आज मेरे हीरो, मेरे पापा का जन्मदिन है।
जन्मदिन मुबारक पापाजी।birthday wishes for father from daughter in hindi

मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत ही है।
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत ही है ! !
पापा किसी खुदा से कम नहीं होते हैं !
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की खुशी पापा की बदोलत ही हैं ! !
जन्मदिन की सुभकामना पापाजी ! !

happy birthday papa ji

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई दी है,
जिन्दगी को तरस के खुदा ने उनकी तस्वीर बनाई हैं,
हर दुख वो बच्चों के खुद पर वो सह लेते है ! !
खुदा की उस जीवित प्रतिमा को हम पिता जी कहते है ! !
जन्मदिन की सुभकामना पापाजी।

Birthday wishes for fathe

मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए,
सब कुछ सह जाते हो पापा,
पूरी करते हो मेरी हर इच्छा,
तुमसे ना है कोई अच्छा,
आपको जन्म दिन मुबारक देता है आपका यह बच्चापापा के जन्मदिन पर शायरी

मेरी इज्जत , मेरी शोहरत , मेरा रुतबा,
और मेरे मान है मेरे पिता,
मुझको हिम्मत देने वाले मेरे अभिमान है मेरे पिता।
पापा आपको जन्म दिन मुबारक हो।

happy birthday dady

जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है,
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पाँव है ,
मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से,
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता ‘ पिता ‘ वो दांव है ।

Birthday wishes for fathe

मेरी दुनिया , मेरा जहान हो,
मेरे लिए आप ही सबसे महान हो,
अगर मेरी माँ मेरी जमीन है,
तो पापा, आप मेरा पूरा आसमान हो।पापा बर्थडे हिंदी शायरी

पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं ,
कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम कर दूं,
आपनें ही तो इन सासां को जिन्दगी दी है,
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है  ! !

बेमतलब सी इस दुनिया में,
वो ही हमारी शान है ,
किसी शख्स के वजूद की ‘ पिता ‘ ही पहली पहचान है ।

Emotional birthday wishes for tather in hindi

हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा ! !
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा ! !
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा ! !
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा ! !Father birthday wishes in hindi

में तो सिर्फ अपनी खुसियो में हसती हूँ,
पर मेरी हसी देख कर,
कोई अपने गम भुलाए जा रहा था
वोह है मेरे पापा।

father birthday 2 lines shayari

बड़े बेफिक्र , बेपरवाह , बेखौफ होकर चलते है . .
बच्चे जब पिता की ऊँगली पकड़कर चलते है “

best lines for dad in hindi

पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है।
सूरज गर्म जरूर होता है लेकिन अगर न हो तो अंधेरा छा जाता है

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है ,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है . .

beautiful lines for father

” कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया ,
पापा की बदौलत ही । मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया । “best hindi shayari on father

जेब खाली हो फिर भी मना नहीं करते देखा |
मैंने पापा से अमीर इंसान कभी नहीं देखा

माता – पिता से बढ़कर दुनिया में मेरा कोई भगवान नहीं
चूका पाऊँ जो उनका ऋण इतना मैं धनवान नहीं।

पिता जी के जन्मदिन पर जे थी हमारी Birthday wishes for fathe की कुछ खास चुनी हुई चुनिंदा शायरी, आपको यह शायरी जरूर पसंद आएगी। अपने पिताजी के जन्मदिन पर उने यह शुभामनाएं शायरी जरुर भेजे।

5 thoughts on “Birthday wishes for father in hindi

  • 03/11/2020 at 11:03 am
    Permalink

    Wonderful Father Birthday Wishes

    Reply
    • 11/01/2021 at 5:42 pm
      Permalink

      Good and I love you my papa

      Reply
      • 12/01/2021 at 9:25 pm
        Permalink

        Thanks you Sheeza Khan…

        Reply
  • 14/08/2021 at 2:45 pm
    Permalink

    बड़े बेफिक्र , बेपरवाह , बेखौफ होकर चलते है . .
    बच्चे जब पिता की ऊँगली पकड़कर चलते है

    Nice message

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *