Happy New Year Shayari 2023 , New Year Shayari In Hindi
इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो।
इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो।
तेरे ख्याल पे, ख़तम हुआ ये साल,
तेरी ख्वाहिश से शुरू होगा ये साल।
जब मम्मी और पापा नहीं समझते,
एक बहन जरूर समझ जाती है।
मेरे दिल की यह दुआ है कभी दूर तू न जाए,
तेरे बिना हो जीना वो दिन कभी न आये।
इतना ही कहेना काफी नही भारत हमारा मान है,
अपना फ़र्ज़ निभाओ देश कहे हम उसकी शान है।
तेरी मोहब्बत का रंग कुछ ऐसा है, की
अब और कोई रंग,, उस पर चढ़ता ही नही।
क्रिसमस की खुशियां कुछ यूं भी मनाना,
किसी गरीब के लिए कुछ गिफ्ट जरूर दे जाना।
आओ मेरे यार, मिलते हैं सब गले,
आई है ईद भूल, जाओ सब शिकवे गले।
अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक,
पावन पर्व दशहरे की हार्दिक शुभकामनाए।
जब हम मुस्कुराते है तो,
सारी तकलीफ दूर होती है।