Bhai Dooj Shayari 2021 | भाई दूज शायरी संग्रह | Bhai Bahen Shayari
प्यारी बहन को प्रेम के साथ,
मुबारक हो भाई दूज का त्यौहार।
प्यारी बहन को प्रेम के साथ,
मुबारक हो भाई दूज का त्यौहार।
तेरी मोहब्बत का रंग कुछ ऐसा है, की
अब और कोई रंग,, उस पर चढ़ता ही नही।
गुलाम नहीं है हम किसी के बाप के,
शिव शम्बू भक्त है हम आपके।
एक नहीं दो – दो मात्राएं,
नर से भारी नारी।
लक्ष्य की और बढाये गए, छोटे छोटे कदम,
बाद मे विशाल लक्ष्य, भी हासिल करा देता।
तुम साथ हो तोह दुनिया अपनी सी लगती है,
वर्ना सीने से साँसे भी पराई सी लगती है।
बेहद प्यार से सारी परेशानी दूर कर जाते है,
तेरे लब जब जब मेरे लबो के हो जाते है।
एक ही तमन्ना , एक ही आरजू,
बाहों की पनाह में तेरे , सारी जिंदगी गुजर जायें।
ना तुम्हे भुलायेंगे ना तुमसे दूर जायेंगे,
वादा है साथ रोयेंगे साथ तुम्हारे मुस्कुरायेंगे।
सजाकर रखा है तोहफा तेरे प्यार का
जान से भी प्यारा है,
दिया हुआ टेडी बियर मेरे यार का।