Republic Day Shayari 2021 | गणतंत्र दिवस पर शायरी संग्रह।
कश्मीर से कन्याकुमारी,
भारत माता एक हमारी।
कश्मीर से कन्याकुमारी,
भारत माता एक हमारी।
तेरे ख्याल पे, ख़तम हुआ ये साल,
तेरी ख्वाहिश से शुरू होगा ये साल।
इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो।
क्रिसमस की खुशियां कुछ यूं भी मनाना,
किसी गरीब के लिए कुछ गिफ्ट जरूर दे जाना।
एक तेरा ही तो ख्याल है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में मुस्कुराता है।
माया ( धन ) को जेब में ही,
स्थान देना चाहिए, अपने हृदय में नहीं
-गुरूनानक
सिर पर आपके माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
चारो तरफ से आप पर धन की बरसात हो।
जीना है तो दीपक की तरह जिएं,
जो बादशाह के महल में भी,
उतनी ही रोशनी देता हैं,
जितनी किसी ग़रीब की झोंपड़ी में।
जिंदगी में गम है, गम में दर्द है,
दर्द में मज़ा है, ओर मज़े में हम हैं।
हम बुरे लोग है साहब,
हम बुरे वक्त में काम आएंगे।