Mohabbat Shayari Best Collection | मोहब्बत शायरी जो दिल छू ले ।
हमारी मोहब्बत से तो ये दुनिया भी वाकिफ है,
न हमने मंजिला बदली न हमने यार बदला।
हमारी मोहब्बत से तो ये दुनिया भी वाकिफ है,
न हमने मंजिला बदली न हमने यार बदला।
में सबसे अच्छा हूँ,
कितना भी हो जाऊ बडा,
पापा का तो प्यारा बच्चा हूँ।
कसूर ए मोहब्बत बस इतनी सी हो गई,
एक रात तनहाई मे कुछ इस कदर गुजर गई।
मेरे लिए एक प्यारी सी सुबह भी,
तुम्हारे बिन हमेशा अधूरी है।
जाने क्यू बारिश जब भी होती है,
मेरे अंदर तेरी याद छुप छुप कर रोती है..!
दीदार- ए- चांद वाली रात आयी है,
बाजारों में रौनक और घरों में,
खुशियों की सौगात लयी हैं।
क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे,
और तुम गले लगा के कहो , और कुछ ?
जो बहुत प्यार दिखाते हैं,
वही अकेला छोड़ कर चले जाते हैं।
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।
तुझसे इश्क क्या हुआ,
खुद से मोहब्बत हो गई।