i love you shayari in hindi | प्यार का प्यारा सा इजहार | love you shayri
क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे,
और तुम गले लगा के कहो , और कुछ ?
क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे,
और तुम गले लगा के कहो , और कुछ ?
जो बहुत प्यार दिखाते हैं,
वही अकेला छोड़ कर चले जाते हैं।
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।
तुझसे इश्क क्या हुआ,
खुद से मोहब्बत हो गई।
नफरत हो जायेगी तुझे तुझसे,
अगर मैं तुझसे तेरे ही अंदाज़ में बात करूं।
उठो , जागो और तब तक नहीं,
रुको जब तक लक्ष्य ना,
प्राप्त हो जाये।
खूदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।
क्या बात है,
बड़े चुपचाप से बैठे हो,
कोई बात दिल पे लगी है,
या दिल कही लगा बैठे हो।
लड़ाई भी सबसे ज़्यादा उन्ही से होती है,
जिनसे सच्ची मोहब्बत होती है।