Gham shayari Biggest Collection | Gam Shayari | Shayari on Gham
जिंदगी में गम है, गम में दर्द है,
दर्द में मज़ा है, ओर मज़े में हम हैं।
जिंदगी में गम है, गम में दर्द है,
दर्द में मज़ा है, ओर मज़े में हम हैं।
हम बुरे लोग है साहब,
हम बुरे वक्त में काम आएंगे।
ज्ञान देने वाले गुरु का बंदन है,
उनके चरणों की धूल भी चंदन है।
हमारी मोहब्बत से तो ये दुनिया भी वाकिफ है,
न हमने मंजिला बदली न हमने यार बदला।
में सबसे अच्छा हूँ,
कितना भी हो जाऊ बडा,
पापा का तो प्यारा बच्चा हूँ।
कसूर ए मोहब्बत बस इतनी सी हो गई,
एक रात तनहाई मे कुछ इस कदर गुजर गई।
मेरे लिए एक प्यारी सी सुबह भी,
तुम्हारे बिन हमेशा अधूरी है।
जाने क्यू बारिश जब भी होती है,
मेरे अंदर तेरी याद छुप छुप कर रोती है..!
दीदार- ए- चांद वाली रात आयी है,
बाजारों में रौनक और घरों में,
खुशियों की सौगात लयी हैं।
क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे,
और तुम गले लगा के कहो , और कुछ ?