Breakup Shayari लेकिन सच कहू मेरा भी एक प्यार था।
breakup shayari लेकिन सच कहू मेरा भी एक प्यार था
मैं देखने में ज़्यादा हैंडसम नहीं हूँ लेकिन सच कहू मेरा भी एक प्यार था. वो प्यार जिसे मैंने खो दिया और हैरानी की बात तो ये है कि मुझे आज तक ये पता नहीं चला कि वो मुझे छोड़ कर क्यों गयी. शायद मुझमे कोई कमी थी, शायद मुझमे कोई दोष था, शायद मैं उसके लायक्त नहीं था !
breakup shayari
अब तो कई बार मैं हंस पड़ता हूँ इस ज़िन्दगी और सोचता हूँ कि कहाँ ले जायेगी ये मुझे. खैर.. दोस्तों ज़िन्दगी को अपने लिए ना सही अपनों के लिए तो जीना पड़ता ही है और बस इसीलिए मैं भी खींचे चले जा रहा हूँ इस ज़िन्दगी की डोर को, देखते है कब तक कटने से बचेगी.
जब भी मैं अपनी ज़िन्दगी पे गौर करता हूँ तो सोचता हूँ कि इसे सम्भालू कैसे, फिर कुछ शेर कुछ अल्फ़ाज़ मेरी ज़ुबान पर आ जाते है जिनके सहारे मैं भी ज़िन्दगी के दो घूँट पी लेता हूँ. ऐसी ही कुछ breakup shayri मैं दोस्तों आप सब के साथ शेयर करना चाहता हूँ.
breakup shayari
अपने दिल की फ़िक्र नहीं किसी और का टूटने से डरते है
कोई बैठा हो इस महफ़िल में मरीज़-ऐ-इश्क तो बता देना
हम शब्दों से दिल का इलाज करते है
नज़रों ने ही की थी खता आखिर, दिल को भी था पता आखिर
बहते अश्को से ना हो रुसवा अब, मिलनी तो थी ही सजा आखिर
breakup shayari
जुदाई के कुछ महीनो बाद इक रोज़ वो मुझसे टकरा गयी
फिर सोचा कि पल शायद छलावे के है
इसके चेहरे के जो रंग है वो सब दिखावे के है
जो करते थे वादा कभी ना छोड़ कर जाने का
आज उनका मन नहीं करता लौट कर वापिस आने का
ना आँखों में शर्म न ज़ेहन में डर ज़माने का
लतीफा बना कर रख दिया है फ़साना मेरे प्यार का
breakup shayari
ख्याल कुछ यूँ आया कि तुम आये क्यों थे
पीठ के पीछे खंजर छुपाये क्यों थे
दिलासों की हर नाकाम कोशिश की तुमने
मेरे होकर भी इतने पराये क्यों थे
डर लगता है मुझे अब हर शख्स की हमदर्दी से
एक शख्स ने दिलासा देकर मेरी दुनिया ही उजाड़ दी
breakup shayari
आँखों में तेरे कुछ अरमान छोड़ जाएंगे
ज़िन्दगी में तेरे कुछ निशान छोड़ जाएंगे
हम ले जाएंगे कफ़न बस तेरी दुनिया से
और तेरे लिए सारा जहाँ छोड़ जाएंगे
वो किसी और की खातिर हमें भूल भी गए तो कोई बात नहीं..
हम भी तो भूल गए थे सारा जहाँ उनकी खातिर
दोस्तों, ये थी breakup shayari जो मेरे दिल के बहुत करीब है. अगर आपका भी कभी दिल टूटा है तो इस शायरी को ज़रूर पढ़े और दुसरो के साथ शेयर भी करे.
Baht hi pyari sayri ha..
thanks
So sweet