Dard Shayari कुछे दर्द दिल में होते है..
हम आज आपके लिए लाए हैं बेस्ट हिंदी Dard shayari प्यार में आपको भी कभी ना कभी दर्द तो हुआ ही होगा।
जी हां हम उसी दर्द की बात कर रहे हैं जो प्यार में सीधा आपके दिल पर लगता है और दर्द किसे नहीं है।
आज कल का प्यार ही ऐसा हो गया है कि आज आपका तो कल किसी और का हो जाता है ।
पर एक बात और है कि सब एक जैसे नहीं होते वह लोग तो किस्मत वाले होते हैं जिनको अपनी जिंदगी में true love मिलता है।
आपने किसी को टूट कर चाहा और उसने आपको ही किसी और के लिए तोड़ दिया।
तो चलिए हम शुरू करते हैं हमारी Best dard shayari in hindi
Dard shayari
कितना अजीब जिन्दगी का सफर निकला,
सारे जहाँ का अपना मुकद्दर निकला,
जिसके नाम अपना हर लम्हा कर दिया,
बही हमारी चाहत से बेखबर निकला।
छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कमबखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है।
pyar ka dard shayari
वो तो अपना दर्द रो – रो कर सुनाते रहे,
हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे,
हमें ही मिल गया खिताब – ए – बेवफा क्योंकि,
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे।
लेखो तो पैगाम कुछ ऐसा लिखो की,
कलम भी रोने को मजबूर हो जाये,
हर लफ्ज में वो दर्द भर दो की,
पढ़ने वाला प्यार करने पर मजबूर हो जाये।
Dard a dil shayari in hindi
दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया,
मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया,
दिल के सौदागरों से दिल्लगी कर बैठे,
शायद इसलिए मेरा प्यार इक अल्फाज बनकर रह गया।
दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते,
गम के आसून बहाते तो और क्या करते,
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ,
हम खुद को न जलाते तो और क्या करते।
मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा है,
बन के रूह मेरे जिस्म में उतार जाओ तो अच्छा है,
किसी रात तेरी गोद में सिर रख कर सो जाऊँ मैं,
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है।
दर्द से हमारा रिश्ता पुराना रहा,
हर कदम एक नया फ़साना रहा,
कहे तो किसे कहे ये दिल अपना,
यहाँ तो हर एक अपना बेगाना रहा।
Best dard shayari
दिल के दर्द छुपाना बड़ा मुश्किल है,
दुट कर फिर मुस्कुराना बड़ा मुश्किल है,
किसी अपने के साथ दूर तक जाओ फिर देखो,
अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल है।
आज मैं वक़्त का गुलाम बना बैठा हूँ,
भूत और भविष्य का वर्तमान बना बैठा हूँ,
कुछ अलग पैगाम होता अगर वक़्त साथ होता,
मैं बेवफ़ाई का एक अंजाम बना बैठा हूं।
गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
जीते जी जो हमें पहचान न सके।
Dard bhari shayari
“ ना वो आ सके ना हम कभी जा सके,
ना दर्द दिल का किसी को सुना सके,
बस बैठे है यादो में उनकी,
ना उन्होंने याद किया और ना हम उनको भुला सके “
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कीतनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते है,
और एक वो हैं जिन्हें यो सब मजाक लगता है ।
हर वक़्त तेरे आने की आस रहती है,
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है यहाँ बस तू नही,
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है !
Best 2 line Dard shayari in hindi
एक रास्ता यह भी है . . . मंजिलों को पाने का . .
कि सीख लो तुम भी हुनर . . . हाँ में हाँ मिलाने का . .
ना आसूंओं से छलकते हैं ना कागज पर उतरते हैं,
दर्द कुछ होते हैं ऐसे जो बस भीतर ही भीतर पलते है।
Dard e shayari hindi
कभी कभी खामोशियाँ भी जरूरी हो जाती है,
क्यों की लोग शब्दो से रूठ जो जाते हैं।
मरने वाले तो एक दिन बिना बताय मर ही जाते है,
रोज़ तो वो मरते है जो खुद से ज्यादा किसी और को चाहते है।
” नाराजगी चाहे कितनी भी क्यों ना हो,
पर तुझे छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नहीं रखते “
मेरे लफ्जों में वो दर्द है जो मैंने लिख दिया,
अब ज़रा वो सोचो जो मैंने छुपाया होगा।
तो जे थी Dard shayari हमें आशा है कि आप को जे शायरी पसंद आई होगी। और जे शायरी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, और हमें कमेंट में इस शायरी के बारे में बताना ना भूलें।
अगर आप इस शायरी में कुछ ऐड करना चाहते है। तो हमें कमेंट के माध्यम से बताएं।
Bahut sad shayari hai aankhein nam kar di aapki shayari ne toh 😢, kuch beeti yaadien taja ho gayi aaj 🙂
thanks you..
Better post sir Continue