Narazgi Shayari – अगर कोई नाराज़ है तो उसे मानाने के लिए शायरी।
रूठना मनाना तो ज़िन्दगी में चलता रहता है लेकिन अगर कोई ज़्यादा समय से रूठा हो तो ये गलत है. इसीलिए हम आपके लिए लाये है Narazgi Shayari जिसकी मदद से आप किसी भी रूठे हुए को पल में मना सकते है.
क्यों नाराज़ होते हो मेरी इन नादान हरकतों से,
कुछ दिन की ज़िन्दगी है, फिर चले जाएंगे तुम्हारे इस जहाँ से
Narazgi Shayari
हमसे कोई खता हो जाए तो माफ़ करना
हम याद ना कर पाएं तो माफ़ करना
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं
पर ये दिल ही रुक जाए तो माफ़ करना
गलती तो सबसे होती है, हाँ मुझसे भी हो गयी
अब माफ़ भी कर दे मुझे, क्यों दूर इतना हो गई
एक गलती के लिए क्यों ऐसे साथ छोड़ गयी
Narazgi Shayari
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी ना रहेगी
तुम्हारे बिना चिरागो में रौशनी न रहेगी
क्या कहे क्या गुज़रेगी इस दिल पर,
ज़िंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी ना रहेगी
खता हो गयी तो फिर सजा सुना दो
दल में इतना दर्द क्यों है वजह बता दो
देर हो गई याद करने में ज़रूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो
Narazgi Shayari
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया
Narazgi Shayari
हम रूठे भी तो किसके बहाने रूठे
कौन है जो आएगा हमें मनाने
हो सकता है तरस आ भी जाए आपको
पर दिल कहाँ से लाये आपसे रूठ जाने के लिए
माना आजकल काम देता तुझे वक्त हूँ
Mana आजकल थोड़ा सा सख्त हूँ
माना तेरा हाल नहीं पूछ पाता
पर ये तुझसे कोई चोरी नहीं है
बस ये समझ ले तेरे बिना मेरी राते पूरी नहीं है
Narazgi Shayari
तेरी मोहब्बत की तालाब थी तो हाथ फैला दिए हमने
वरना हम तो अपनी ज़िन्दगी के लिए भी दुआ नहीं मांगते
https://dearshayari.com/narazgi-shayari
कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे,
मिलना पड़ेगा कभी न कभी ज़रूर हमसे
नज़रे चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी..
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे
तुम हँसते हो मुझे हंसाने के लिए
Tum रोते हो मुझे रुलाने के लिए
तुम एक बार रूठ कर तो देखो
मर जाएंगे तुम्हे मनाने के लिए
Narazgi Shayari
याद रखना भी बहुत हिम्मत का काम है
क्यूंकि किसी को भुला देना आजकल बहुत आम बात है
कितना करीब थी तू मेरे जैसे सांसो में समायी हो,
एक दम से कैसे कह दिया कि तुम मुझे भूल जाओ
उस पल ऐसे लगा जैसे मेरी मौत आयी हो
जब जब आँखें बंद होती है,
बस तू साथ होती है
तेरी यादो के तकिये पर
बस राते मेरी सोती है
अब आजा बात मान कर
याद तेरी बहुत तड़पती है
Narazgi Shayari
तू क्यों दूर है इतना मुझसे, तुझे चाहता हूँ मैं
पूरे दिल से सुन ले मेरी आरज़ू
तू ही मेरी जान है, तू ही सारा जहाँ है
Friends, agar aapko ye Narazgi Shayari acchi lagi to share karna na bhoole, shayad kisi ki help ho jaaye. or apni favourite shayari hame comment jarur bataye.
Mat peko pani me paththar use bhi koi pita hoga, Mat raho zindhgi me udas, tumhe dekhe ke bhi koi jeeta hoga”
Kyaa baaat he …sooo niceee 🥺🥺❤️
Thanks You Danish bhai….
दुनिया कि सबसे खूबसूरत जोडी कोन सी है.
मुस्कुराहट और आँसू” दोनो का एक साथ मिलना कितना मुश्किल है!
लेकिन जब ये मिलते है वो पल वो पल खूबसूरत होता है!!