Shayari on Death
दोस्तों, मौत ज़िन्दगी की सच्चाई है और ये बात कोई नहीं झुटला सकता कि मौत कभी ना कभी हर एक को आनी ही है. हालांकि, हर कोई इस सच को जानता भी है लेकिन पता नहीं क्यों फिर भी इंसान अपनी ज़िन्दगी नफरत, ईर्ष्या और लालच में गँवा देता है Shayari on Death
ज़िन्दगी बहुत पेचीदा है, हमें नहीं पता कि अगले ही क्षण क्या होने वाला है और हमें इस बात की चिंता भी नहीं करनी चाहिए. जो चल रहा है, उसे वैसे ही चलने दो और इस शायरी को पढ़िए भूलकर सारे गम.
Shayari on Death
जिसकी याद में सारे जहाँ को भूल गए,
सुना है आजकल वो हमारा नाम तक भूल गए,
कसम खाई थी जिसने साथ निभाने की यारो,
आज वो हमारी लाश पर आना भूल गए।
मौत एक सच्चाई है उसमे कोई ऐब नहीं,
क्या लेके जाओगे यारों कफ़न में कोई जेब नही।
मौत-ओ-हस्ती की कशमकश में कटी उम्र तमाम,
गम ने जीने न दिया शौक ने मरने न दिया।
Shayari on Death
इक तुम हो जिसे प्यार भी याद नहीं,
इक में हूँ जिसे और कुछ याद नहीं,
ज़िन्दगी मौत के दो ही तो तराने हैं,
इक तुम्हें याद नहीं इक मुझे याद नहीं
तुम समझते हो कि जीने की तलब है मुझको,
मैं तो इस आस में ज़िंदा हूँ कि मरना कब है।
अपने वजूद पर इतना न इतरा ए ज़िन्दगी,
वो तो मौत है जो तुझे मोहलत देती जा रही है।
Shayari on Death
एक दिन निकला सैर को मेरे दिल में कुछ अरमान थे,
एक तरफ थी झाड़ियाँ… एक तरफ श्मशान थे,
पैर तले इक हड्डी आई उसके भी यही बयान थे,
चलने वाले संभल कर चलना हम भी कभी इंसान थे।
तेरी ही जुस्तजू में जी लिया इक ज़िंदगी मैंने,
गले मुझको लगाकर खत्म साँसों का सफ़र कर दे।
खबर सुनकर मरने की वो बोले रक़ीबों से,
खुदा बख्शे बहुत-सी खूबियां थीं मरने वाले में।
Shayari on Death
मौत मांगते है तो ज़िन्दगी खफा हो जाती है
जहर लेते है तो वो भी दवा हो जाती है
तु बता ऐ ज़िन्दगी तेरा क्या करू
जिसको भी चाहा वो बेवफा हो जाती है
उम्र तमाम बहार की उम्मीद में गुजर गयी,
बहार आई है तो पैगाम मौत का लाई है।
बढ़ जाती है मेरी मौत की तारीख खुद ब खुद आगे,
जब भी कोई तेरी सलामती की खबर ले आता है।
Shayari on Death
Friends, we hope ki aapko ye Hindi Shayari on Death padhne me maza aaya hoga. Agar aap bhi hame koi shayari bhejna chahte hai to hame Email ke through send kar sakte hai. Aur is Shayari ko apne friends ke saath Share zarur kare.
Akelapan Shayari अगर ज़िन्दगी में अकेलापन सता रहा है तो ये शायरी आपके लिए है।