Best Sad Shayari

Akelapan Shayari अगर ज़िन्दगी में अकेलापन सता रहा है तो ये शायरी आपके लिए है।

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है लेकिन कई बार हमारी ज़िन्दगी में कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती है कि हम बहुत अकेलापन महसूस करते है. अगर तो ये अकेलापन मात्र कुछ समय के लिए हो तो इसमें कोई दिक्कत नहीं लेकिन अगर किसी को अकेलेपन से निकलने में बहुत मुश्किल हो रही हैतो फ़ौरन किसी अपने की मदद लेनी चाहिए। और इसीलिए हम लाये है Akelapan Shayari  जो आपको इस मुश्किल समय में, तन्हाई के दौर से निकलने में मदद करेगी.

अगर आपका भी कभी प्यार में दिल टूटा हो तो यकीनन आप काफी अकेलापन महसूस करते होंगे।

Akelapan Shayari

तन्हाई का एक ऐसा भी आलम है

जो कुछ भी करने को मजबूर कर देता है

ऊपरवाला भी ना जाने क्या चाहता है

क्यों प्यार करने वालो को दूर कर देता है

Akelapan Shayari image

खुद में काबलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिब

सहारे कितने भी अच्छे जो साथ छोड़ जाते है

……….

उदासियों का ये मौसम बदल भी सकता था

वो चाहता तो मेरे साथ चल भी सकता था

……….

तुझे ज़िन्दगी भर याद रखने की कसम तो नहीं ली,

पर एक पल के लिए तुझे भूल जाना भी मुश्किल है

Akelapan Shayari

जज्बातो में ढल के यूँ दिल में उतर गया,

बन के मेरी वो आदत, अब खुद बदल गया

Akelapan Shayari image

अब ना कोई मोहब्बत का यकीन दिलाये हमें,

रूहो में बसा कर निकाला है लोगों ने हमें

……….

अकेले कैसे रहा जाता है,

कुछ लोग यही सिखाने…

हमारी ज़िन्दगी में आते है

Akelapan Shayari

फुर्सत नहीं कि तू मुझे इक बार देख ले..

ये दिन भी आ गए है, मेरे यार देख ले

Akelapan Shayari image

एक चाहत है तुम्हारे साथ जीने की,

वर्ना पता तो हमें भी है कि

मरना अकेले ही है

……….

बदलेंगे नहीं जज्बात मेरे तारीखों की तरह,

बेपनाह प्यार करने की ख्वाहिश उम्र भर रहेगी

Akelapan Shayari

एक दौर था जब मेरे भी अपने हुआ करते थे,

फिर इसक हुआ और हम भीड़ में भी तनहा रहने लगे

ishq image

मशवरा तो खूब देते हो कि खुश रहा करो,

कभी खुश रहने की वजह भी दे दिया करो

हम उनसे नाराज़ होकर दूर जो गए,

अब अकेलापन सहा नहीं जाता

दिन रात उनकी ही याद सताती है

अब उनके बिना रहा नहीं जाता

……….

कभी कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती,

लोग साथ रह कर भी बिछड़ जाते है

……….

सारी ज़िन्दगी अकेला ही तो रहना है,

सोचता हूँ तो मुस्कुरा देता हूँ

Akelapan Shayari

फासला रख कर भी क्या कर लिया हासिल तुमने,

रहते तो आज भी तुम मेरे दिल में ही हो

कभी कभी हम थक जाते है

ये साबित करते हुए कि

बेशक मेरा तरीका गलत था

प्यार करने का

लेकिन इरादा और नीयत साफ़ थी

pyar love image

So, friends if you like this Akelapan Shayari, do Share it with Friends and in your group. May be someone who is hurt due to breakup can heal his/her wounds of love.

Sad Shayari On Love दिल को छू लेगी ये सैड शायरी।

2 thoughts on “Akelapan Shayari अगर ज़िन्दगी में अकेलापन सता रहा है तो ये शायरी आपके लिए है।

  • Hindi whatsapp

    nice line written by you on your websites..interesting website
    गरीबी तोड़ देती हैं
    जो रिश्ते खाश होते हैं ,
    गैर भी जुड़ जाते हैं
    जब पैसा पास होते हैं

    Reply
  • आकाश आनंद

    गुम हो गया हूं अंधेरों में कहीं…
    न जाने कब निकलूंगा? पता नहीं..
    आज? कल? या कभी नहीं!!… पता नहीं!!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *