Intezaar Shayari

Best Intezaar Shayari, and Quotes, Intzaar shayari in image,s

Best Intezaar Shayari कुछ पंक्तियां इन शायरियों की भी पढ़ लीजिए जनाब, अगर है किसी से बेइंतहा मोहब्बत है।

तो कुछ पल उनके इंतजार में भी बिता लीजिए जनाब,आज हम आपके लिए इसी प्रकार की कुछ पंक्तियां पेश करने जा रहे हैं।

हमें हमेशा उस शख्स का इंतजार रहता है। जिसे हम दिल से चाहते हैं, पर कभी ऐसा भी होता है,

कि हम जिस का इंतजार करते हैं, वो कभी हमारे पास ही नहीं आता। इसीलिए हम अपनी शायरी की शुरुआत करने से पहले आपके लिए कुछ प्यारी सी पंक्तियां सुनाना चाहते हैं।

बस यूँ ही उम्मीद दिलाते हैं जमाने वाले,
बस यूँ ही उम्मीद दिलाते हैं जमाने वाले,
लौट के कब आते हैं छोड़कर जाने वाले।

आपको भी इन पंक्तियों का मतलब समझ आ गया होगा। आज हम इसी तरह की इंतजार वाली शायरीओं को पढ़ने जा रहे हैं तो फिर पढ़ते हैं बेस्ट इंतजार शायरी।

Best Intezaar Shayari

सूख गए फूल पर बहार वही है ,
दूर रहते है पर प्यार वही है,
जानते है हम मिल नहीं पा रहे है आपसे मगर,
इन आंखो में मोहब्बत का इंतजार वही है।।Best Intezaar Shayari image

जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं ,
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं ,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा ,
हम सच मान कर ऐतबार करते हैं ।


मिलने आयेंगे हम आपसे रव्वाबों में ,
ये जरा रौशनी के दिये बुझा दीजिए ,
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का ,
जरा अपनी आँखों के परदे गिरा दीजिए।।
| | शुभरात्रि | |

Best Intezaar Shayari

यादों से तुम्हारी हम बेइन्तहा प्यार करते हैं ,
हर साँस हम तुम पर न्यौछार करते हैं ,
कभी वक्त मिले तो हमें भी याद कर लेना ,
हर रात हम तुम्हारी गुड नाईट का इंतजार करते हैं ।Best Intezaar Shayari image

फिर आज कोई ग़ज़ल तेरे नाम न हो जाये ,
कहीं लिखते लिखते शाम न हो जाये ,
कर रहे हैं इंतज़ार तेरी मोहब्बत का ,
इसी इंतज़ार में ज़िन्दगी तमाम न हो जाये ।


उम्मीद नहीं है फिर भी जिए जा रहा हूँ ।
खाली है बोतल फिर भी पिए जा रहा हूँ ,
पता नहीं वो मिलेंगे या नहीं ,
इजहार – ए – मोहब्बत के लिए पिए जा रहा हूँ ।

Best Intezaar Shayari

दिल मे इंतजार की लकीर छोड़ जायेगे,
आँखों में यादों की नमी छोड़ जायेंगे,
ढूंढ़ते फिरोगे हमें हर जगह एक दिन,
ज़िन्दगी में ऐसी अपनी कमी छोड़ जायेंगे।Best Intezaar Shayari image

तुझे देखने को ये दिल तरसता है ,
एक तेरे इंतजार में ही ये तड़पता है ,
कैसे समझाऊँ मैं इस नादान दिल को अपने ,
जो मेरा होकर भी बस तेरे लिए धड़कता है ।


वो कह कर गया था कि लौटकर आऊँगा ,
मैं इंतजार ना करता तो क्या करता ,
वो झूठ भी बोल रहा था बड़े सलीके से ,
मैं एतबार ना करता तो क्या क्या करता ।


खुश नसीब होते हैं बादल , जो दूर रहकर भी ज़मीन पर बरसते हैं ,
और एक बदनसीब हम हैं , जो एक ही दुनिया में रहकर भी ।
मिलने को तरसते हैं .

Best Intezaar Shayari

उनका भी कभी हम दीदार करते थे,
उनसे भी कभी हम प्यार करते थे,
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी,
पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते थे।Wait Quotes image

वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो ।
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो ।
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको ।
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो ।।


Best 2 Line Intezaar shayari in hindi

जिसके एक मैसेज से मेरे चेहरे पर स्माइल आया करती थी,
आज रोते रोते पूरा दिन गुज़र गया इंतज़ार में | |

यूँ ना पढ़ा करो मेरी शायरी तुम इतने गौर से,
कही कुछ जेहन में बैठ गया तो मुझे भुला ना पाओगे।

रोज तेरा इंतजार होता है, रोज ये दिल बेक़रार होता,
काश के तुम समझ सकते के चुप रहने वालों को भी प्यार होता है

अब तो खुद पे होती है है रानी अपना सब्र देख कर . . . .
तम याद करना भूल चुके , मुझे आज भी इंतजार तेरा ! !

कितना इंतज़ार और करे हम , बिरह में और कितना जले हम ।
तुम तो बस छोड़ कर चले गए , अब कैसे कुछ तुमसे कहे हम ।

wait image

जिद में आकर . . . उनसे ताल्लुक . . . तोड़ लिया हमने ,
अब सुकून उनको नहीं . . . और बेकरार . . . हम भी हैं ।

Best Intezaar Shayari
ऐ मेरे दोस्त मुस्कुराते रहना अपने गमा को यूही छुपाते रहना,
औरों की बात तो करते नहीं हम खुद को भी जरा आजमाते रहना

न कोई वादा न कोई यकीं न कोई उम्मीद ,
मगर ” में तो तेरा इंतज़ार करना था ।

तुझे पाने की उम्मीद नहीं है । फिर भी इंतज़ार है ,
चाहत अधूरी ही सही पर तेरे लिए बेशुमार है . . ! !

दोस्तों तो कैसी लगी आपको जे Best Intezaar Shayari कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हमें उम्मीद है कि आपको यह शायरी अच्छी लगी होगी,
और शायरी पढ़ने के लिए आप हमारी साइट को अपनी ईमेल से सब्सक्राइब भी कर लें और उसे कंफर्म भी कर लें ताकि हमारी नई नई पोस्ट ईमेल के माध्यम से आप तक पहुंचती रहे।
हम नई-नई पोस्ट डालते रहते हैं।

One thought on “Best Intezaar Shayari, and Quotes, Intzaar shayari in image,s

  • Online Hindi whatsapp status

    gr8 websites for hindi shayri collections…i Like..

    तेरे आने की उम्मीद
    आज भी दिल में ज़िंदा है ,
    इस कदर इंतजार किया है तेरा ,
    की वक़्त भी शर्मिंदा है

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *