missing you shayari, best miss you status, new yaad shayari
दोस्तों अपनी फीलिंग को बयान करने के लिए हम आपके लिए लाए हैं missing you shayari हमें जब भी किसी की बहुत याद आती है,
तो हम फिर उसकी यादों में खो से जाते हैं और फिर हम यह भी सोचने लगते हैं, कि क्या पता उसको भी हमारी याद आती होगी कि नहीं।
इसी बात का अहसास उसे दिलाने के लिए आज हमने आप सभी के लिए यह पोस्ट लिखी है।
और फिर आप अपने साथी को जे new yaad shayari सेंड कर सकते हैं और उसे यह अहसास दिला सकते हैं,
कि आप उसे कितना याद करते हो। आपकी यह शायरी पढ़ कर वह आपको अपनी लाइफ में और भी ज्यादा महत्व देने लगेगी। तो दोस्तो फिर पढ़ते हैं कुछ best miss you status।
missing you shayari
कभी आंसू तो कभी मुस्कान आ जाती है
जब तेरी याद मेरे दिल के मकान आ जाती है
ये इश्क है तेरा या दिल की नादानी
हर लम्हा तेरी याद आ जाती है
ना तस्वीर है उसकी जो दीदार किया जाए
ना पास है वो जो उससे प्यार किया जाऐ
ये कैसा दर्द दिया उस बेदर्द ने। ना उससे
कुछ कहा जाए ना उसके बिन रहा जाऐ ।
तू याद करे ना करे मेरी खुशी
हम तो तुझे याद करते रहते हैं ।
तुझे देखने को दिल तरसता हैं
हम तो इंतेज़ार करते रहते हैं ।
missing you shayari
हम वो नही जो मतलब से याद करते है ,
हम वो है जो रिश्तों से प्यार करते है ,
आपका पैगाम आये या ना आये ,
हम रोज आपको दिल से याद करते है ।
अपने दिल की सुन , अफवाहों से काम न ले ,
मुझे याद रख , बेशक नाम न ले ,
तेरा वेहम है की हम भूल गए तुझे ,
मेरी कोई ऐसी सांस नहीं जो तेरा नाम न ले !
अंदाज ऎ प्यार तुम्हारी एक अदा,
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है।
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी,
जिसके नीचे “आई मिस यू” लिखा है।
missing you shayari
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी ,
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी ,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का ,
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी ।
तुम्हारी याद मुझे बेचैन कर जाती है ,
हर तरफ मुझे बस तुम्हारी ही सूरत नज़र आती है ,
जाने कैसा पागल कर दिया है मुझे तुम्हारी मोहब्बत ने ,
अगर कभी नींद आती है तो आँखें रूठ जाती हैं।
तुम ” Massage ” करो या ना करो ये तो ” Kismat ” की बात है
लेकिन दिल को सुकून जरूर मिलता है ।
तुमको ” Online ” देखकर I Really Miss You
missing you shayari
बंद रखते हैं जबान लब खोला नहीं करते ,
चाँद के सामने सितारे बोला नहीं करते ,
बहुत याद करते हैं हम आपको लेकिन ,
अपना ये राज़ होंठों से खोला नहीं करते ।
यादों की कीमत वो क्या जाने ,
जो खुद यादौ को मिटा दिया करते हैं ,
यादौं का मतलब तो उनसे पूछोजो
सिर्फ यादों के सहारे ही जिया करते हैं
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में ।
मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है
दुनिया को हम क्यों देखें उसकी
याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है .
missing you shayari
माना के हम इज़हार नहीं करते।
मतलब ये नहीं की आपका ख्याल नहीं करते।
मायूसी में बीत जाते है वो दिन।
जिस दिन आप हमसे बात नहीं करते।
Best 2 Line Miss You Status
हम किसी के काबिल नहीं इसलिए दूर रहने लगे हैं
दोस्तों जो हमारे बिना खुश हैं हम उन्हें सताया नहीं करते
तुम्हारा वो प्यारा सा इरादा और मुझसे अपने आप
आकर मिलने का तुम्हारा वो प्यारा सा वादा मुझे आज भी याद है !
कोशिश करेंगे , जल्द से जल्द लौट आएँ ।
मगर फिर भी , दुआओं में याद रखना हमें
Yaad
कुछ और भी तुम को आता है क्या ,
जब देखो याद आते । हो…
missing you shayari
मंजर भी बेनूर थे और फिजायें भी बेरंग थी ,
बस तुम याद आए और मौसम सुहाना हो गया ।
नींद तो ठीक आई । पर जैसे ही आँख खुली,
फिर वही ज़िन्दगी और वही याद आई Miss You
हम सबकी life में कुछ ऐसे लोग जरूर होते है।
जिनसे अब बात नही होती। लेकिन आज भी हम उन्हें Miss करते है
missing you shayari
अक्सर यूं रुला जाती हैं उसकी यादें ।
मन करता है थोड़ी देर और रो लें ।
तेरी यादों को पसंद आ गई है ।
मेरी आंखों की नमी हंसना चाहु तो रूला देती है तेरी कमी
लफ्ज़ ही तो हैं…
थोड़े खर्च कर लो सबसे मीठे बोल बोलकर,
बेसे भी एक दिन खामोश तो हो ही जाना है।।
हमें उम्मीद है कि आपको missing you shayari जरूर पसंद आई होगी। इस तरह की और शायरी पढ़ने के लिए आप हमारी साइट को सब्सक्राइब भी कर लें।
हम लगातार नई नई पोस्ट डालते रहते हैं और इस शायरी के बारे में आप अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं।
Shayri on Yaad – शायरी जो शायद आपके दिल की हालत को बयां करे।
Awesome status bro
Wonderful Missing Shayari