Hindi Stories

Heart Touching Emotional Story in Hindi हम जैसा बोते हैं, वैसा ही पाते हैं।

इस दुनिया में हर तरह के लोग है, हर वर्ग के लोग हैं। हमें सदैव सभी से विनम्रतापूर्वक बात करनी चाहिए। हम जैसा बोते हैं, वैसा ही पाते हैं। ये Heart Touching Emotional Story के जरिए भी हमें अपने जीवन के लिए कुछ ऐसी ही शिक्षा मिलती है।

Heart Touching Emotional Story

एक आदमी बर्फ बनाने वाली किसी कंपनी ने काम करता था। वो हर रोज कंपनी बंद होने से
ठीक पहले कंपनी के कुछ हिस्सों के चक्कर लगाया करता था।

Emotional Story in Hindi image

एक दिन वो आदमी कंपनी बंद होने से ठीक पहले अकेला ही कंपनी के फ्रिज करने वाले कमरे में गया। जहां गलती से उस कमरे का दरवाजा बंद हो गया।

Heart TouchingEmotional Story

फ्रिज वाले कमरे का दरवाजा बंद हो जाने की वजह से अब वो आदमी वहीं फंस गया। हालांकि
छुट्टी का वक्त हो चुका था, इसलिए सभी लोग अपने- अपने घर जाने लगे थे। किसी ने भी
इसपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया कि वो आदमी फ्रिज वाले कमरे में फंस गया है।

कमरे में अकेला फंस जाने की वजह से वो आदमी घबरा गया, लेकिन थोड़े देर बाद वो ये समझ गया कि अब तो तीन- चार घंटे के बाद वो बर्फ बन जाएगा।

मौत को पास आता देख कमरे में फंसा आदमी चुपचाप एक कोने में बैठ गया और भगवान को
याद करने लगा। वो भगवान से जीवन में किए गए अपने बुरे कर्मों के लिए क्षमा मांगने लगा।

Heart Touching Emotional Story

उसने भगवान से कहा कि हे प्रभु जैसे तुमने प्रहलाद को अग्नि से बचाया और अहल्या को
पत्थर से नारी बनाया, वैसे ही अगर मैंने अपने जीवन में कोई भी अच्छा काम किया हो, तो
मुझे बचा लीजिए। क्योंकि मेरे परिवार में मेरे अलावे कोई भी कमाने वाला व्यक्ति नहीं है। मेरे
बच्चे भी अभी काफी छोटे हैं।

वो आदमी मन ही मन भगवान को याद कर ही रहा था कि तभी उसे लगा कि कोई फ्रिज वाले
उस कमरे की ओर आ रहा है। तभी उसने देखा कि कंपनी का सिक्योरिटी गार्ड आकर उस कमरे
का दरवाजा खोलता है।

हालांकि तब तक उस आदमी की हालत थोड़ी खराब हो चुकी होती है, वो ठंड से ठिकुर रहा होता है। गार्ड फौरन उस आदमी को आग के पास ले जाता है।

Heart TouchingEmotional Story

जहां थोड़ी देर बाद उसकी तबीयत थोड़ी सही होती है। उसके बाद वो आदमी उस गार्ड से पूछता है कि काका आपको कैसे मालूम हुआ कि मैं अंदर कमरे में फंसा हुआ हूं।

गार्ड बोलता है- साहेब, मैं यहां कई सालों से काम कर रहा हूं। हर रोज कई मजदूर और अफसर
गेट से हर रोज गुजरते हैं, लेकिन सभी लोग यहां से ऐसे गुजरते हैं जैसे यहां कोई खड़ा ही ना हो। लेकिन उन लोगों में से हो जो हर रोज आते- जाते मेरा हालचाल पूछते हो।

रोज जाते वक्त मुझे राम राम काका कहते हो। आज सुबह आते वक्त आपने मुझसे हालचाल तो पूछा था, लेकिन शाम में आप मुझे नहीं दिखे, तो मुझे महसूस हुआ कि जरूर आप किसी मुसीबत में हो।

Heart Touching Emotional Story

फिर क्या था उस आदमी ने सोचा कि केवल हंसकर आते- जाते हालचाल पूछने और राम राम कहने की वजह से आज मेरी जान बच गई।

दोस्तों, इस कहानी से हमें यही सीख मिलती है कि हमें सबके साथ अच्छा व्यवहार करना
चाहिए। चाहे वो हमसे कद में छोटा हो या बड़ा। इससे हमारा कुछ नहीं जाता। और इन सभी
चीजों का फल हमें किसी ना किसी रुप में जरूर मिलता है।

Friends, ye thi Heart Touching Emotional Story aur hamari request hai ki ap ish shayari ko apne dosto ke saath bhi SHARE kare. and Aapko kaisi lagi, hame comment mezarur bataye.

2 thoughts on “Heart Touching Emotional Story in Hindi हम जैसा बोते हैं, वैसा ही पाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *