Marriage Anniversary Shayari | Best collection of Anniversary wishes
एक तेरा ही तो ख्याल है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में मुस्कुराता है।
एक तेरा ही तो ख्याल है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में मुस्कुराता है।
जिंदगी में गम है, गम में दर्द है,
दर्द में मज़ा है, ओर मज़े में हम हैं।
हम बुरे लोग है साहब,
हम बुरे वक्त में काम आएंगे।
हमारी मोहब्बत से तो ये दुनिया भी वाकिफ है,
न हमने मंजिला बदली न हमने यार बदला।
कसूर ए मोहब्बत बस इतनी सी हो गई,
एक रात तनहाई मे कुछ इस कदर गुजर गई।
मेरे लिए एक प्यारी सी सुबह भी,
तुम्हारे बिन हमेशा अधूरी है।
जाने क्यू बारिश जब भी होती है,
मेरे अंदर तेरी याद छुप छुप कर रोती है..!
दीदार- ए- चांद वाली रात आयी है,
बाजारों में रौनक और घरों में,
खुशियों की सौगात लयी हैं।
जो बहुत प्यार दिखाते हैं,
वही अकेला छोड़ कर चले जाते हैं।
तुझसे इश्क क्या हुआ,
खुद से मोहब्बत हो गई।