Best hindi Shayari on Beti बेटियां माँ बाप के सबसे करीब होती है।
रौशनी ज़रूरी नहीं कि सिर्फ चिरागो से हो, बेटियां भी घर में उजाला कर देती है ! Hindi Shayari on Beti
बेटियां माँ बाप के सबसे करीब होती है और इसीलिए बेटियों को घर की रौनक भी कहा जाता है. अब वो ज़माने गए जब हर माँ बाप बेटे की इच्छा रखते थे,
आजकल लोगों को एहसास हो गया है कि अगर बेटे ज़रूरी है तो बेटियां भी उतनी ही ज़रूरी है. आपको शायद पता होगा कि आजकल बेटो से ज़्यादा बेटियां अपने माँ बाप का नाम रोशन करती है और इसलिए बेटियों को कभी किसी से कम नहीं आँका जाता.
आज ज़रूरत है तो बेटियों की सुरक्षा का मुद्दा लोगों तक पहुँचाने का. चाहे बेटा हो या बेटी, बच्चे हर माँ बाप के लिए एक समान होते है लेकिन आज हम सिर्फ और सिर्फ बेटियों की बात करेंगे.
तो आईये पढ़ते है बेटियों पर कुछ शायरियां.
Shayari on Beti
फूलों सी कोमल हृदय वाली होती हैं बेटियाँ
माँ बाप की एक आह पर ही रोती हैं बेटियाँ
भाई के प्रेम में खुद को भुला देती हैं अक्सर
फिर भी आज गर्भ में जान खोती हैं बेटियाँ
खिलती हुई कलियाँ हैं बेटियाँ
माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियाँ
घर को रोशन करती हैं बेटियाँ
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियाँ
मैं कली हूँ तुम्हारे घर की मुझे क्यूं बढ़ने नहीं देते,
चलता है तुम्हारा वंश मुझसे मुझे क्यूँ पढ़ने नहीं देते।
Shayari on Beti
Na samjho Abhishaap Mujhe,
Vardaan Hi Mujhko Rahne Do,
Bahut Sah Liye Taane Duniya Ke,
Ab Mujhko Bhi kuch Kahane Do….
Beti Bachao, Beti Padhao…
बेटी के लिये एक छोटी सी कविता,,
हर दिल को छु जाये वो हैं बेटी,
माता पिता के लिये शान हैं बेटी !
भाइयो की पेहचांन हैं बेटी,
सब काम मे आगे हैं बेटी !
उड़के एक रोज़ बड़ी दूर चली जाती हैं
घर की शाख़ों पे ये चिड़ियों की तरह होती हैं
Shayari on Beti
जिस घर मे होती है बेटियां
रौशनी हरपल रहती है वहां
हरदम सुख ही बरसे उस घर
मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ.
बिन बिटिया के कैसे बसेगा घर – परिवार,
कैसे आएगी खुशियाँ कैसे बढेगा संसार,
गर्भ से लेकर यौवन तक बस,
उस पर लटक रही है हरदम तलवार ,
Shayari on Beti
बधाई हो
साथ में अपने खुशियों की सौगात लाई है।
नन्ही सी परी आज तुम्हारे घर पर आई है।
बेटी जिस घर जन्म लेती है।
खुशियों से उसे भर देती है।
हलकी सी मुस्कान से अपने सारे दर्द हर लेती है
बिटिया मेरी कहती बाहें पसार उसको चाहिए बस प्यार-दुलार,
उसकी अनदेखी करते हैं सब क्यों इतना निष्ठुर ये संसार.
Shayari on Beti
किस्मत वाले है वो लोग जिन्हें बेटियां नसीब होती है
ये सच है कि उन लोगों को रब की मोहब्बत नसीब होती है
बेटी भार नही है आधार, जीवन हैं उसका अधिकार,
शिक्षा हैं उसका हथियार बढ़ाओ कदम, करो स्वीकार.
Shayari on Beti
वो पीर परायी क्या जाने जिनको नहीं है बेटियां
जिस माँ ने विदा की है बेटियां
पूछो उस माँ से कि क्या होती है बेटियां
दोस्तों, हमें उम्मीद है कि ये hindi shayari on beti आपके दिल को ज़रूर touch की होगी. इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करे ताकि हमें ऐसी ही और शायरियां लिखने की प्रेरणा मिल सके.
अगर आपको शायरी लिखने का शौक है तो आप हमें यहां अपनी शायरी भेज सकते हैं