All Festivals

Shayari On Mother Top 10 Best Heart Touching Hindi shayari

माँ… ये सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि एहसास है. माँ एक ऐसी शिक्षिका है जो हमें प्यार, निडरता और खुद पर विश्वास करना सिखाती है. आसान शब्दों में कहे तो माँ ही है जो एक बच्चे को इंसान बनना सिखाती है और हमें ज़िन्दगी में सही मार्ग दिखाती है. वो कहते है न कि भगवान् हर जगह नहीं हो सकता इसलिए उसने माँ बना दी, बस ऐसा ही दर्जा है एक माँ का इसलिए आईये पढ़ते है कुछ shayari on mother

कभी कभी तो हैरान होता हूँ कि मेरी माँ के सिर्फ दो हाथ है लेकिन वो इतने काम कैसे कर लेती है. मर्द तो सुबह घर से काम पर निकल जाते है लेकिन माँ पूरा दिन घर पर बिना तनख्वाह के काम करती रहती है. माँ अपने बच्चो का साथ कभी नहीं छोड़ती,

जब हम बड़े हो जाते है तो भी एक माँ का दिल हमेशा अपने बच्चो के लिए ही धड़कता है. माँ के बारे में जितना कहे उतना कम है  अगर आप अपनी माँ से प्यार करते हो तो ये ज़रूर पढ़िए.

Shayari on Mother

खुशी में माँ, ग़म में माँ,

ज़िन्दगी के हर पहलू में माँ,

दर्द को भाप ले, आंसुओं को नाप ले,

ज़िन्दगी के हर कदम पर माँ

Shayari on Mother image

Thak gaya hu roti k piche bhag bhag kar

Thak gaya hu soti raato me jaag jaag kar

kash mil jaye vahi bita hua bachpan

jab maa khilati thi bhag bhag kar

aur sulati thi jaag jaag kar

Shayari on Mother

माँ से बड़कर कोई नाम क्या होगा

इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा

जिसके पैरों के नीचे जन्नत है

उसके सर का मक़ाम क्या होगा

Maa image

मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है

माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है

 

मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों

सुबह आँख खुली तो सर माँ के कदमों में था

Shayari on Mother

हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,

हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए।

हजारों बन्द चाहिए समद्र बनाने के लिए,

पर “ माँ “ अकेली ही काफी है,

बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए

Mother Shayari image

किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता

शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता

 

न जाने क्यों आज के इंसान इस बात से अनजान हैं

छोड़ देते हैं बुढ़ापे में जिसे वो माँ तो एक वरदान है

Shayari on Mother

ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता हे

ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता है।

एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई तबिश मेने

एक बार कहा था के मुझे डर लगता हे

Maa par hindi shayari image

माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,

ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा

रब हर एक माँ को सलामत रखना,

वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा

 

सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,

ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।

Shayari on Mother

Maa Teri Yaad Satati Hai, Mere Paas Aa Jaao

Thak Gaya Hoon, Mujhe Apne Aanchal Mein Sulao

Ungliyaan Apni Pher Kar Baalon Mein Mere

Ek Baar Phir Se Bachpan Ki Loriyaan Sunaao

Maa image

यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,

जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।

Shayari on Mother

Saath Chod Deti Hai Duniya Par Wo Sath Chalti Hai,

Kaise Bhi Ho Haalat Par Maa Kabhi Nahi Badalti Hai

Aaj Bhi Neend Na Aaye To Wo Loriya Sunati Hai,

Bas Fark Itna Hai Ki Wo Ab Yaado Me Hi Aati Hai

 

Friends, ye thi Hindi Shayari on Mother. Agar aapko ye Maa par Shayari heart touching lagi to social media par SHARE zarur kare.

अगर आपको शायरी लिखने का शौक है तो आप हमें यहां अपनी शायरी भेज सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *