Sad shayari in hindi | Best new Sad shayri collection
क्या बात है,
बड़े चुपचाप से बैठे हो,
कोई बात दिल पे लगी है,
या दिल कही लगा बैठे हो।
क्या बात है,
बड़े चुपचाप से बैठे हो,
कोई बात दिल पे लगी है,
या दिल कही लगा बैठे हो।
लड़ाई भी सबसे ज़्यादा उन्ही से होती है,
जिनसे सच्ची मोहब्बत होती है।
मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूँ,
पर अच्छे से जीने के लिए अपने गुरु का।
किसी को देने के लिए,
दुआ भी एक बेहतर तोहफा है।
ऐ मेरे दोस्तों किसी के पीछे अंधे की तरह,
भगो गे न तोह एक दिन गिरोगे जरूर।
दूरियां अच्छी लगने लगी है अब मुझे,
जबरदस्ती के प्यार से अब मन थक चूका है।
कुछ इस तरह वो मेरी बातों का जिक्र किया करती है….
सुना है वो आज भी मेरी फिक्र किया करती है।
काश आंसू के साथ यादें भी बह जाती,
तो एक दिन तसल्ली से बैठ कर रो लेते।
jo pahale kshama maangata hai
vah sabase bahaadur hai.